Alaska summit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में एक शिखर बैठक हुई, जो कि 2 घंटे 45 मिनट तक चली। दुनियाभर की निगाहें इस मुलाकात पर टिकी थीं, खासकर यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर। हालांकि, बंद कमरे में हुई इस बातचीत से यूक्रेन युद्धविराम को लेकर कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल सका। वहीं, पुतिन ने अब मॉस्को में आगे की बातचीत का प्रस्ताव दिया है, लेकिन अभी तक यूक्रेन में शांति स्थापना को लेकर कोई स्पष्ट दिशा तय नहीं हो पाई है।