Get App

Tariff War: 'जवाब नहीं दोगे तो इनाम पाओगे', टैरिफ में राहत के जरिए ट्रंप ने दिया यह संदेश

Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन को छोड़ बाकी देशों को टैरिफ को लेकर 90 दिनों तक के लिए राहत दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन से सभी आयात पर टैरिफ 104 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया। चीन ने भी तुरंत जवाबी फैसला लेते हुए अमेरिकी वस्तुओं पर 84 फीसदी टैरिफ लगा दिया। इससे दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध बढ़ गया

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 10:43 AM
Tariff War: 'जवाब नहीं दोगे तो इनाम पाओगे',  टैरिफ में राहत के जरिए ट्रंप ने दिया यह संदेश
ट्रंप ने टैरिफ पर रोक लगाते हुए कहा था कि लोग घबरा रहे थे तो इसे थोड़े समय के लिए टाल दिया गया है और वैसे भी बाकी देशों के मुकाबले अमेरिका को बड़ा काम करना है।

Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन को छोड़ बाकी देशों को टैरिफ को लेकर 90 दिनों तक के लिए राहत दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन से सभी आयात पर टैरिफ 104 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया। चीन ने भी तुरंत जवाबी फैसला लेते हुए अमेरिकी वस्तुओं पर 84 फीसदी टैरिफ लगा दिया। इससे दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध बढ़ गया। अमेरिका ने चीन का उदाहरण देते हुए अन्य देशों पर दबाव बनाने के अपने मुहिम को दोगुना कर दिया और अन्य देशों को स्पष्ट संदेश दिया कि जवाबी कार्रवाई न करें, तो इनाम मिलेगा।

प्री-प्लान था टैरिफ पर यू-टर्न?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने जो किया, वह कोई और राष्ट्रपति नहीं कर सकता था लेकिन इसे करना जरूरी भी था। डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले ही जोर देकर कहा था कि अमेरिका रेसिप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अब जब 90 दिनों की राहत दी गई है तो व्हाइट हाउस का कहना है कि टैरिफ पर बड़ा कदम उठाना और फिर अलग-अलग देशों के साथ बातचीत शुरू करने से पहले रोक लगाना, यह सब पहले से ही योजना का हिस्सा है। व्हाइट हाउस का कहना है कि यू-टर्न लेना शुरू से ही ट्रम्प की योजना थी।

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि 75 से अधिक देशों ने अमेरिका से संपर्क किया है, और उम्मीद है कि अभी और देश संपर्क करेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प के कारोबारी सलाहकार पीटर नवारो ने कहा कि टैरिफ पर स्थिति ठीक उसी तरह सामने आई है, जैसी सामने आनी चाहिए थी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट का भी कहना है कि ट्रंप व्हाइट हाउस में क्या कर रहे हैं, इसे देखने में कोई सफल नहीं हो पाया है और अब पूरी दुनिया अमेरिका से संपर्क कर रही है। ट्रंप ने टैरिफ पर रोक लगाते हुए कहा था कि लोग घबरा रहे थे तो इसे थोड़े समय के लिए टाल दिया गया है और वैसे भी बाकी देशों के मुकाबले अमेरिका को बड़ा काम करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें