Get App

अमेरिका में 80% तक सस्ती हो जाएंगी दवाईयां? ट्रंप की 'अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े ऐलान' की तैयारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के मुताबिक वह अमेरिकी इतिहास के सबसे प्रभावशाली कार्यकारी आदेश पर साइन करने वाले हैं। इस आदेश पर साइन होने के बाद अमेरिका में इलाज पर खर्च धड़ाम से नीचे गिरने वाला है क्योंकि दवाईयों की कीमत 80 फीसदी तक घट जाएंगी। जानिए कि अब तक ऐसा क्यों नहीं हो पाया और अब ट्रंप इसे कैसे करेंगे?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 12, 2025 पर 10:52 AM
अमेरिका में 80% तक सस्ती हो जाएंगी दवाईयां? ट्रंप की 'अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े ऐलान' की तैयारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 मई को ऐलान किया कि वह अमेरिकी इतिहास के "सबसे प्रभावशाली कार्यकारी आदेश" पर साइन करने की योजना बना रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 मई को ऐलान किया कि वह अमेरिकी इतिहास के "सबसे प्रभावशाली कार्यकारी आदेश" पर साइन करने की योजना बना रहे हैं। इसका उद्देश्य अमेरिका में दवाओं और फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स की कीमतों को 30 फीसदी से 80 फीसदी तक कम करना है। उन्होंने ये बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर कहीं। उन्होंने कहा कीमतों में यह कटौती "लगभग तुरंत" प्रभावी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि दशकों से यह सवाल बना रहा है कि अमेरिकी उपभोक्ता अन्य देशों की तुलना में दवाओं के लिए कहीं अधिक क्यों भुगतान करते हैं।

अमेरिका में दवाईयां क्यों हैं महंगी?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "कई वर्षों से दुनिया यह सोचती रही है कि अमेरिका में प्रिस्क्रिप्शन दवाओं और फार्मास्युटिकल्स की कीमतें किसी भी अन्य देश की तुलना में इतनी अधिक क्यों हैं। कई बार वही दवा, जो एक ही लैब या प्लांट में, एक ही कंपनी ने बनाई हो, पांच से दस गुना अधिक कीमत पर बिकती है।" उन्होंने फार्मा कंपनियों की आलोचना की है और कहा, "इसे समझाना हमेशा मुश्किल होता था और बहुत शर्मनाक भी। फार्मा कंपनियां वर्षों से कहती रहीं कि इसकी वजह R&D की लागत है, जिसे अमेरिका के 'बेवकूफ' उपभोक्ताओं ने अकेले वहन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें