अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 मई को ऐलान किया कि वह अमेरिकी इतिहास के "सबसे प्रभावशाली कार्यकारी आदेश" पर साइन करने की योजना बना रहे हैं। इसका उद्देश्य अमेरिका में दवाओं और फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स की कीमतों को 30 फीसदी से 80 फीसदी तक कम करना है। उन्होंने ये बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर कहीं। उन्होंने कहा कीमतों में यह कटौती "लगभग तुरंत" प्रभावी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि दशकों से यह सवाल बना रहा है कि अमेरिकी उपभोक्ता अन्य देशों की तुलना में दवाओं के लिए कहीं अधिक क्यों भुगतान करते हैं।
