सबसे बड़े उद्योग चैंबर कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) ने यूनियन बजट 2025 से पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को अहम सलाह दी है। सीआईआई का मानना है कि अगर सरकार उसकी सलाह को मान लेती है तो जीडीपी ग्रोथ काफी बढ़ सकती है। सीआईआई ने फ्यूल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की सलाह दी है। इससे कंजम्प्शन को बढ़ावा मिलेगा। खासकर कम इनकम वाले लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी। फ्यूल (पेट्रोल-डीजल और गैस) की ऊंची कीमतों का सीधा असर इनफ्लेशन पर पड़ता है। आम परिवारों के हर महीने के बजट में फ्यूल खासकर पेट्रोल की बड़ी हिस्सेदारी होती है। एक्साइज ड्यूटी घटने से यह सस्ता हो जाएगा।
