Get App

Budget 2025 : इस बार के बजट में खपत बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स में कटौती संभव - HSBC

Budget Expectations : HSBC का मानना है कि इस बार के बजट में खपत बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स में कटौती संभव है। देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने और रोजगार बढ़ाने के हाई टेक सेक्टर में PLI संभव है। रोजगार बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय फ्री ट्रेड एग्रीमेंट और आसान इनवर्ड एफडीआई अप्रूवल को बढ़ावा दिया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 1:07 PM
Budget 2025 : इस बार के बजट में खपत बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स में कटौती संभव - HSBC
Budget Expectations : एक्सिस कैपिटल का मानना है कि आगामी बजट में वित्तीय अनुशासन पर फोकस बना रहेगा। वित्त वर्ष 2026 के वित्तीय घाटे का लक्ष्य करीब 4.5 फीसदी संभव है

Budget Wishlist : बजट पर सभी की अपनी अपनी विशलिस्ट है। बड़े ब्रोकरेज इस बजट में क्या देखना चाहते हैं इस बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने HSBC की बजट उम्मीदें बताई। HSBC का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 के लिए बजट विनिवेश लक्ष्य 45,000 रुपये हो सकता है। वित्त वर्ष 2026 में अनुमानित राजकोषीय घाटा 4.4 फीसदी रहने का अनुमान है। राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल करने में मदद के लिए खर्च कम करना पड़ सकता है। कम एक्सपेंडिचर से फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य पूरा हो सकता है।

HSBC की बजट अपेक्षाएं

HSBC का मानना है कि इस बार के बजट में खपत बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स में कटौती संभव है। देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने और रोजगार बढ़ाने के हाई टेक सेक्टर में PLI संभव है। रोजगार बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय फ्री ट्रेड एग्रीमेंट और आसान इनवर्ड एफडीआई अप्रूवल को बढ़ावा दिया जा सकता है। रेलवे और इंफ्रा में कैपेक्स बढ़ाकर ग्रोथ को पुश दिया जा सकता है। इसक साथ ही स्किल डेवलपमेंट पर फोकस रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें