Budget Wishlist : बजट पर सभी की अपनी अपनी विशलिस्ट है। बड़े ब्रोकरेज इस बजट में क्या देखना चाहते हैं इस बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने HSBC की बजट उम्मीदें बताई। HSBC का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 के लिए बजट विनिवेश लक्ष्य 45,000 रुपये हो सकता है। वित्त वर्ष 2026 में अनुमानित राजकोषीय घाटा 4.4 फीसदी रहने का अनुमान है। राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल करने में मदद के लिए खर्च कम करना पड़ सकता है। कम एक्सपेंडिचर से फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य पूरा हो सकता है।
