Budget Market News: केंद्र सरकार के बजट से पहले हर बार कई तरह की चर्चाएं सुनने को मिलती हैं। इनमें ज्यादातर अफवाह होती हैं। इस बार केंद्र सरकार के कैपिटल गेंस टैक्स के नियमों में बदलाव करने की चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बारे में 1 फरवरी को यूनियन बजट में ऐलान करेंगी। दरअसल, पिछले साल जुलाई में पेश यूनियन बजट में वित्तमंत्री ने कैपिटल गेंस के नियमों में बड़े बदलाव किए थे। इनमें प्रॉपर्टी के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस के कैलकुलेशन में इंडेक्सेशन खत्म करने का फैसला भी शामिल था। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार को फिर से इंडेक्सेशन शुरू करना चाहिए।