Budget 2025: यूनियन बजट 2025 पर इनकम टैक्सपेयर्स की करीबी नजरें लगी हैं। इसकी वजह है 1 फरवरी को टैक्स में राहत मिलने की उम्मीद। कई तरह की चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर देंगी। इनकम टैक्स की नई रीजीम में 25 फीसदी टैक्स का नया स्लैब शुरू हो सकता है। स्टैंडर्ड डिडक्शन भी बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है। वित्तमंत्री इनकम टैक्स के नियमों में क्या-क्या बदलाव करती हैं, इसका पता 1 फरवरी को चलेगा। आइए जानते हैं अभी पुरानी रीजीम और नई रीजीम में टैक्स के क्या रेट्स हैं और कितने तरह के डिडक्शन मिलते हैं।