वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का यूनियन बजट 2025 आम लोगों को लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ पॉलिसी की सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिहाज से काफी अहम हो सकता है। वित्तमंत्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर टैक्स बेनेफिट के लिए अलग कैटेगरी का ऐलान कर सकती हैं। वह हेल्थ पॉलिसी पर डिडक्शन बढ़ाने का भी ऐलान कर सकती हैं। इंश्योरेंस इंडस्ट्री के एग्जिक्यूटिव्स ने वित्तमंत्री को यूनियन बजट 2025 से पहले कई सुझाव दिए हैं। वित्तमंत्री 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी।
