Get App

Budget 2025: टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर टैक्स बेनेफिट की अलग कैटेगरी, हेल्थ पॉलिसी पर डिडक्शन बढ़ेगा, जानिए क्या होंगे फायदें

कई सालों से हेल्थ पॉलिसी पर टैक्स डिडक्शन नहीं बढ़ाया गया है। 60 साल से कम उम्र के लोगों को हेल्थ पॉलिसी के प्रीमियम पर मैक्सिमम 25,000 रुपये डिडक्शन क्लेम करने की इजाजत है। 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोग मैक्सिमम 50,000 रुपये डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 10:01 AM
Budget 2025: टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर टैक्स बेनेफिट की अलग कैटेगरी, हेल्थ पॉलिसी पर डिडक्शन बढ़ेगा, जानिए क्या होंगे फायदें
इंश्योरेंस इंडस्ट्री के एग्जिक्यूटिव्स ने वित्तमंत्री को यूनियन बजट 2025 से पहले कई सुझाव दिए हैं। वित्तमंत्री 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का यूनियन बजट 2025 आम लोगों को लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ पॉलिसी की सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिहाज से काफी अहम हो सकता है। वित्तमंत्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर टैक्स बेनेफिट के लिए अलग कैटेगरी का ऐलान कर सकती हैं। वह हेल्थ पॉलिसी पर डिडक्शन बढ़ाने का भी ऐलान कर सकती हैं। इंश्योरेंस इंडस्ट्री के एग्जिक्यूटिव्स ने वित्तमंत्री को यूनियन बजट 2025 से पहले कई सुझाव दिए हैं। वित्तमंत्री 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी।

कई सालों पर इंश्योरेंस पर नहीं बढ़ा है डिडक्शन

इंश्योरेंस इंडस्ट्री (Insurance Industry) के टॉप एग्जिक्यूटिव्स का कहना है कि कई सालों से हेल्थ पॉलिसी (Health Policy) पर टैक्स डिडक्शन नहीं बढ़ाया गया है। 60 साल से कम उम्र के लोगों को हेल्थ पॉलिसी के प्रीमियम पर मैक्सिमम 25,000 रुपये डिडक्शन क्लेम करने की इजाजत है। 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोग मैक्सिमम 50,000 रुपये डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। पिछले कुछ सालों में हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम काफी बढ़ा है। खासकर कोविड की महामारी के बाद कंपनियों ने हेल्थ पॉलिसी का प्रीमियम काफी बढ़ाए हैं। इससे लोग चुकाए गए कुल प्रीमियम पर डिडक्शन क्लेम नहीं कर पा रहे हैं। लंबे समय से हेल्थ पॉलिसी पर डिडक्शन बढ़ाने की मांग हो रही है। इस बार, उम्मीद है कि वित्तमंत्री 1 फरवरी को यह मांग पूरी कर देंगी।

टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर टैक्स छूट की अलग कैटेगरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें