Get App

Budget 2025: इन रेलवे स्टॉक्स को लगे पंख, बजट से पहले निवेश करने पर होगी मोटी कमाई

16 जनवरी को कई रेलवे स्टॉक्स की कीमतों में उछाल देखने को मिला। इनमें IRCON International, RVNL और Railtel Corporation प्रमुख हैं। पिछले साल अक्टूबर से मार्केट में शुरू गिरावट का असर इन स्टॉक्स पर देखने को मिला था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 3:29 PM
Budget 2025: इन रेलवे स्टॉक्स को लगे पंख, बजट से पहले निवेश करने पर होगी मोटी कमाई
Ircon International के शेयरों में 16 जनवरी को जबर्दस्त उछाल दिखा। दिन में करीब 2 बजे इस स्टॉक का प्राइस 11.70 फीसदी के उछाल के साथ 213 रुपये चल रहा था।

यूनियन बजट में रेलवे के लिए बड़े ऐलान की उम्मीद का असर रेलवे स्टॉक्स पर दिखने लगा है। 16 जनवरी को रेलवे से जुड़ी कई कंपनियों के स्टॉक्स में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। सूत्रों का कहना है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को रेलवे के लिए ऐलोकेशन 15-18 फीसदी तक बढ़ा सकती हैं। इसका मतलब है कि रेलवे को इस बार बजट में 2.9-3 लाख करोड़ रुपये का ऐलोकेशन हो सकता है। यह पैसा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे के आधुनिकीकरण और वंदे भारत ट्रेनों का उत्पादन बढ़ाने पर खर्च होगा। यह रेलवे से जुड़ी कंपनियों के लिए बड़ा मौका होगा।

ये रेलवे स्टॉक्स बने रॉकेट

16 जनवरी को कई रेलवे स्टॉक्स की कीमतों में उछाल देखने को मिला। इनमें IRCON International, RVNL और Railtel Corporation प्रमुख हैं। पिछले साल अक्टूबर से मार्केट में शुरू गिरावट का असर इन स्टॉक्स पर देखने को मिला था। ये अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से काफी नीचे आ गए थे। अब फिर से इनमें तेजी दिख रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह इन स्टॉक्स में निवेश का मौका है। बजट के बाद इन शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है।

इरकॉन 11 फीसदी तक उछला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें