यूनियन बजट में रेलवे के लिए बड़े ऐलान की उम्मीद का असर रेलवे स्टॉक्स पर दिखने लगा है। 16 जनवरी को रेलवे से जुड़ी कई कंपनियों के स्टॉक्स में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। सूत्रों का कहना है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को रेलवे के लिए ऐलोकेशन 15-18 फीसदी तक बढ़ा सकती हैं। इसका मतलब है कि रेलवे को इस बार बजट में 2.9-3 लाख करोड़ रुपये का ऐलोकेशन हो सकता है। यह पैसा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे के आधुनिकीकरण और वंदे भारत ट्रेनों का उत्पादन बढ़ाने पर खर्च होगा। यह रेलवे से जुड़ी कंपनियों के लिए बड़ा मौका होगा।
