Get App

Budget 2025: ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों की सूरत बदल जाएगी, निर्मला सीतारमण करेंगी ये बड़े ऐलान

FY26 में कवच सिस्टम को पूरे रेल नेटवर्क में लागू करने पर फोकस होगा। इसके लिए करीब 12,000 करोड़ रुपये का आवंटन होने की उम्मीद है। 'कवच' ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) सिस्टम है। यह सिस्टम रेल हादसे रोकने में मदद करता है। इस आधुनिक सिस्टम से दो ट्रेनों के आपस में टकराने और ट्रेनों के पटरी से उतरने जैसी घटनाओं को रोका जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 10:52 AM
Budget 2025: ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों की सूरत बदल जाएगी, निर्मला सीतारमण करेंगी ये बड़े ऐलान
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को कई रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान करेंगी। कई अृमत भारत ट्रेनों के ऐलान की भी उम्मीद है।

यूनियन बजट 2025 रेलवे की सूरत बदलने जा रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को रेलवे के लिए बड़े ऐलान करने जा रही हैं। सरकार का फोकस ट्रेन के सफर को आरामदायक बनाने पर होगा। सरकार ट्रेनों से सफर को भी पूरी तरह सुरक्षित बनाना चाहती है। इसके लिए यूनियन बजट 2025 में सरकार आवंटन बढ़ाने जा रही है। सीएनबीसी आवाज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि यूनियन बजट 2025 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण रेलवे का आवंटन करीब 15 फीसदी बढ़ा सकती हैं।

कवच ऑटोमैटिक ट्रेन स्टेशन के लिए बढ़ेगा आवंटन

सूत्रों ने बताया कि FY26 में कवच (Kavach) सिस्टम को पूरे रेल नेटवर्क में लागू करने पर फोकस होगा। इसके लिए करीब 12,000 करोड़ रुपये का आवंटन होने की उम्मीद है। 'कवच' ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) सिस्टम है। यह सिस्टम रेल हादसे रोकने में मदद करता है। इस आधुनिक सिस्टम से दो ट्रेनों के आपस में टकराने और ट्रेनों के पटरी से उतरने जैसी घटनाओं को रोका जा सकता है। इससे यात्री बगैर किसी डर के ट्रेन यात्रा का आनंद ले सकते हैं। दुनिया के कई देशों में इस सिस्टम का इस्तेमाल हो रहा है। कुछ रूट्स पर इस सिस्टम को लागू किया जा चुका है।

ट्रेनों में सिर्फ LHB कोचों के इस्तेमाल पर होगा फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें