यूनियन बजट 2025 रेलवे की सूरत बदलने जा रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को रेलवे के लिए बड़े ऐलान करने जा रही हैं। सरकार का फोकस ट्रेन के सफर को आरामदायक बनाने पर होगा। सरकार ट्रेनों से सफर को भी पूरी तरह सुरक्षित बनाना चाहती है। इसके लिए यूनियन बजट 2025 में सरकार आवंटन बढ़ाने जा रही है। सीएनबीसी आवाज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि यूनियन बजट 2025 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण रेलवे का आवंटन करीब 15 फीसदी बढ़ा सकती हैं।
