Budget 2025 : बजट पर सभी की अपनी अपनी विशलिस्ट है। बड़े ब्रोकरेज इस बजट से कई उम्मीदें लगाए बैठे है। सबसे पहले जान लेते हैं Goldman Sachs की बजट से क्या हैं उम्मीदें। GOLDMAN SACHS का कहना है कि इस बजट में वित्त वर्ष 2026 के लिए फिस्कल डेफिसिट का टारगेट 4.4 फीसदी रहने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 में सालाना आधार पर 13 फीसदी कैपेक्स ग्रोथ की उम्मीद है। इस बजट में मैन्युफैक्चरिंग पुश के जरिए नौकरी पैदा करने पर फोकस संभव है। इसके साथ ही MSME को सपोर्ट देने के लिए क्रेडिट स्कीम/इंसेंटिव भी संभव नजर आ रहा है। बजट 2025 में रुरल हाउसिंग को बढ़ावा मिल सकता है। रुरल, कल्याण योजना और सब्सिडी पर खर्च बढ़ सकता है।