नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में निवेश करने वाले लोगों को 1 फरवरी को खुशखबरी मिलने जा रही है। सरकार एनपीएस सब्सक्राइबर्स की एक बड़ी मांग पूरी करने जा रही है। इसका ऐलान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2025 में करेगी। सीएनबीसी-आवाज ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। इसके मुताबिक, वित्तमंत्री एनपीएस का 40 फीसदी फंड एन्युटी में निवेश करने के नियम को खत्म कर सकती हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
