अगर आप नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में निवेश शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बजट में खुशखबरी मिल सकती है। सरकार एनपीएस में टैक्स बेनेफिट बढ़ाने जा रही है। बजट-पूर्व चर्चा में टैक्स एक्सपर्ट्स ने सरकार को एनपीएस के नियमों में कुछ बदलाव करने की सलाह दी थी। उनका मानना है कि अगर सरकार ऐसा करती है तो एनपीएस में आम लोगों की दिलचस्पी बढ़ सकती है। सरकार ने एनपीएस की शुरुआत 2004 में की थी। इस रिटायरमेंट स्कीम को 2009 में आम लोगों के लिए ओपन कर दिया गया था।