Get App

Union Budget 2025: थोड़ा इंतजार कर लें, NPS में बढ़ने जा रही है टैक्स-छूट

पिछले साल जुलाई में पेश यूनियन बजट में सरकार ने एनपीएस को आकर्षक बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया था। एंपलॉयी के एनपीएस अकाउंट में एंप्लॉयर को बेसिक पे (प्लस डीए) के 14 फीसदी तक कंट्रिब्यूशन करने की इजाजत दी गई थी। लेकिन, यह बेनेफिट सिर्फ इनकम टैक्स की नई रीजीम का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 27, 2025 पर 3:09 PM
Union Budget 2025: थोड़ा इंतजार कर लें, NPS में बढ़ने जा रही है टैक्स-छूट
सरकार ने एनपीएस की शुरुआत 2004 में की थी। इस रिटायरमेंट स्कीम को 2009 में आम लोगों के लिए ओपन कर दिया गया था।

अगर आप नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में निवेश शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बजट में खुशखबरी मिल सकती है। सरकार एनपीएस में टैक्स बेनेफिट बढ़ाने जा रही है। बजट-पूर्व चर्चा में टैक्स एक्सपर्ट्स ने सरकार को एनपीएस के नियमों में कुछ बदलाव करने की सलाह दी थी। उनका मानना है कि अगर सरकार ऐसा करती है तो एनपीएस में आम लोगों की दिलचस्पी बढ़ सकती है। सरकार ने एनपीएस की शुरुआत 2004 में की थी। इस रिटायरमेंट स्कीम को 2009 में आम लोगों के लिए ओपन कर दिया गया था।

सरकार ने पिछले साल किया था बड़ा ऐलान

पिछले साल जुलाई में पेश यूनियन बजट (Union Budget) में सरकार ने एनपीएस (National Pension System) को आकर्षक बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया था। एंपलॉयी के एनपीएस अकाउंट में एंप्लॉयर को बेसिक पे (प्लस डीए) के 14 फीसदी तक कंट्रिब्यूशन करने की इजाजत दी गई थी। लेकिन, यह बेनेफिट सिर्फ इनकम टैक्स की नई रीजीम का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए है। दूसरा, यह टैक्स बेनेफिट सिर्फ नौकरी करने वाले लोगों को उपलब्ध है। सरकार यूनियन बजट में इस टैक्स बेनेफिट को एनपीएस के सभी सब्सक्राइबर्स को देने का ऐलान करेगी।

सेक्शन 80CCD(1B) का बेनेफिट नई रीजीम में भी मिलना चाहिए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें