Bihar Pension Yojana News: इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करोड़ों पेंशनधारियों लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार (11 जुलाई) को वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगजनों सहित 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक अकाउंट्स में 1,100 रुपये प्रति माह की बढ़ी हुई पेंशन राशि की पहली किस्त जारी कर दी। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी पटना में आयोजित एक समारोह के दौरान छह विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 1,227 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई।
