Delhi Assembly Elections 2025: सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद और फरवरी 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को बड़ी राहत देते हुए हिरासत में पैरोल पर चुनाव प्रचार करने की अनुमति दे दी है। दिल्ली चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट ने एआईएमआईएम उम्मीदवार ताहिर हुसैन को कस्टडी पैरोल दे दी है। शीर्ष अदालत ने उन्हें 29 जनवरी से 3 फरवरी तक हर दिन 12 घंटे के लिए बाहर आने की अनुमति दी है। उन्हें अपनी सुरक्षा पर हर दिन होने वाला लगभग 2.47 लाख का खर्च भी देना होगा।