SC Sub-Categorisation: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने सोमवार (14 अप्रैल) को अनुसूचित जाति (SC) आरक्षण के सब-कैटेगाराइजेशन को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया, जिसमें 59 उप-जातियों को तीन समूहों में बांटा गया है। इसे डॉ. आंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर लागू किया गया। तेलंगाना सरकार ने अनुसूचित जाति (SC) वर्गीकरण के क्रियान्वयन पर सोमवार को एक सरकारी आदेश जारी किया, जिससे वह ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया। यह जानकारी राज्य के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने दी।