भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के चयन के लिए पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है। पर्यवेक्षक शनिवार या रविवार को तीनों राज्यों के विधायकों की बैठक में हिस्सा लेंगे और सबकुछ ठीक रहा तो रविवार को मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया जाएगा।बता दें कि रिजल्ट आने के बाद से ही तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर लगातार जारी है। तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं। नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक अब नवनियुक्त विधायकों से बात करेंगे और फिर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौपेंगे।