Chhattisgarh 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया है कि इस बार कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में 90 में से 75 सीटें जीतेगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 7 और 17 नवंबरको मतदान होगा। जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी। महादेव सट्टेबाजी ऐप, लोक सेवा आयोग घोटाला, शराब घोटाला और कोयला घोटाला जैसे भ्रष्टाचार के मामलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सब भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार द्वारा रचा गया है। बघेल ने कहा कि बीजेपी उनकी छवि खराब करने की बहुत कोशिश कर रही है, लेकिन कर नहीं पा रही है।
