Delhi Assembly Elections 2025: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत को खुला पत्र लिखने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार (1 जनवरी) को आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर "मीडिया का ध्यान खींचने" का आरोप लगाया। बीजेपी ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल से कहा कि मीडिया का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मोहन भागवत को पत्र लिख राजनीतिक चाल चलने के बजाय उन्हें RSS से सेवा की भावना सीखनी चाहिए।