Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार (31 दिसंबर) को कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उन पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से पैसे लेने के झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए वह इन दोनों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मुकदमे में 10 करोड़ रुपये की मांग करेंगे। कांग्रेस नेता ने यह राशि मिलने पर पांच करोड़ रुपया यमुना नदी की सफाई और पांच करोड़ रुपये प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दान करेंगे।