Get App

Haryana Assembly Election: जुलाना में BJP प्रत्याशी के साथ धक्कामुक्की, रोहतक में HJP के उम्मीदवार के साथ मारपीट

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव एक ही चरण में हो रहे हैं। इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट, जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 05, 2024 पर 12:07 PM
Haryana Assembly Election: जुलाना में BJP प्रत्याशी के साथ धक्कामुक्की, रोहतक में HJP के उम्मीदवार के साथ मारपीट
सुबह 11 बजे तक हरियाणा में 22.70 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है।

Haryana Assembly Polls: 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 के तहत वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक 22.70 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नवीन जिंदल, नायब सैनी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, ओम प्रकाश चौटाला, अनिल विज समेत कई दिग्गज नेता वोट डाल चुके हैं। इस बीच हरियाणा में कुछ स्थानों से मतदान के दौरान छिटपुट झड़प और एक जगह बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की खबरें भी आई हैं।

जींद के जुलाना में अकालगढ़ गांव के एक बूथ पर कुछ लोगों ने बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया। सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी के मौके पर पहुंचने पर कुछ लोगों ने उनका विरोध किया और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। सूचना मिलने के बाद जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

अंबाला के नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 173 नगला राजपुतान में जाली वोट को लेकर तनातनी का माहौल बन गया। एसएचओ नारायणगढ़ भी मौके पर पहुंच गए। ढांड की बूथ संख्या 22 पर एक व्यक्ति ने डबल वोटिंग की कोशिश की, जिसके बाद उसे बाहर निकाल दिया गया।

हरियाणा जन सेवक पार्टी के बलराज कुंडू के साथ मारपीट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें