Haryana Assembly Polls: 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 के तहत वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक 22.70 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नवीन जिंदल, नायब सैनी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, ओम प्रकाश चौटाला, अनिल विज समेत कई दिग्गज नेता वोट डाल चुके हैं। इस बीच हरियाणा में कुछ स्थानों से मतदान के दौरान छिटपुट झड़प और एक जगह बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की खबरें भी आई हैं।