Get App

Haryana Election 2024: आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की जारी की तीसरी लिस्ट, अब तक 40 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

Haryana Assembly Elections 2024: आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी की। इसमें पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह को बरवाला से टिकट दिया गया है। वह एक दिन पहले ही बीजेपी छोड़कर AAP में शामिल हुए थे

Curated By: Akhileshअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 10:23 AM
Haryana Election 2024: आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की जारी की तीसरी लिस्ट, अब तक 40 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में मतदान 5 अक्टूबर को होगा। जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी

Haryana Assembly Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार (10 सितंबर) देर रात 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। इससे पहले दिन में AAP ने 9 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। दोनों सूचियों में AAP की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता का नाम नहीं है। AAP ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर कोई सहमति न बन पाने के कारण अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया। पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी।

पार्टी ने 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में से अब तक 40 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। अपनी तीसरी लिस्ट में आप ने गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ प्रवीण गुसखानी को मैदान में उतारा है। अन्य उम्मीदवारों में रादौर से भीम सिंह राठी, नीलोखेड़ी से अमर सिंह, इसराना से अमित कुमार, झज्जर से महेंद्र दहिया, रेवाड़ी से सतीश यादव और हथीन से कर्नल (रिटायर्ड) राजेंद्र रावत शामिल हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। कुल 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होगा। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था। जबकि पंजाब में उन्होंने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा में AAP को एक सीट दी थी, जिस पर उसकी हार हुई थी।

दूसरी लिस्ट के प्रमुख नाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें