Haryana Assembly Elections 2024: पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व पहलवान विनेश फोगाट (Captain Yogesh Bairagi Vs Vinesh Phogat) के खिलाफ बीजेपी ने जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी को चुनावी मैदान में उतारा है। फोगाट को जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस की ओर से टिकट दिया गया है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले फोगाट तथा पूनिया ने पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब जुलाना सबसे चर्चित सीट बन गई है।