Get App

Haryana Election 2024: कौन हैं BJP प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी? जुलाना में कांग्रेस की विनेश फोगाट को देंगे चुनौती

Haryana Assembly Elections 2024: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले साल पहलवानों के प्रदर्शन में सबसे आगे रहे विनेश फोगाट और ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया पिछले हफ्ते कांग्रेस में शामिल हो गए थे

Akhileshअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 3:57 PM
Haryana Election 2024: कौन हैं BJP प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी? जुलाना में कांग्रेस की विनेश फोगाट को देंगे चुनौती
Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस ने विनेश भोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना से उम्मीदवार बनाया है

Haryana Assembly Elections 2024: पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व पहलवान विनेश फोगाट (Captain Yogesh Bairagi Vs Vinesh Phogat) के खिलाफ बीजेपी ने जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी को चुनावी मैदान में उतारा है। फोगाट को जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस की ओर से टिकट दिया गया है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले फोगाट तथा पूनिया ने पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब जुलाना सबसे चर्चित सीट बन गई है।

बीजेपी ने अब तक हरियाणा चुनाव के लिए 90 में से 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। अब सिर्फ तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाकी रह गया है। हरियाणा में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर है। राज्य में 8 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।

विनेश के कितना मुश्किल है जुलाना?

जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट ने रविवार (8 सितंबर) को अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। प्रचार के लिए पहुंचने पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। 30 वर्षीय ओलंपिक पहलवान के लिए यह चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है। जाट लैंड बांगर क्षेत्र की जुलाना सीट हमेशा से इनेलो और JJP जैसी पार्टियों का गढ़ रही है। फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं। हालांकि, उन्हें पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम भार वर्ग में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बाद में उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें