Get App

Haryana Chunav 2024: क्या अब भी कुमारी शैलजा को BJP में लाने की हो रही कोशिश? किरण चौधरी ने दिए कुछ ऐसे संकेत

किरण इसको लेकर BJP के दिग्गज नेता अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ से लगातार संपर्क में थीं। इसके लिए किरण अपनी बेटी का चुनाव प्रचार छोड़ तीन-चार दिन दिल्ली और चंडीगढ़ में डटी रहीं। अब भिवानी पहुंचने पर किरण चौधरी ने सारी बातों का खुलासा, तो नहीं किया लेकिन उन्होंने ये संकेत जरूर दिए कि उन्होंने शैलजा को BJP में लाने की खूब कोशिश की

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2024 पर 3:11 PM
Haryana Chunav 2024: क्या अब भी कुमारी शैलजा को BJP में लाने की हो रही कोशिश? किरण चौधरी ने दिए कुछ ऐसे संकेत
Haryana Chunav 2024: क्या अब भी कुमारी शैलजा को BJP में लाने की हो रही कोशिश? किरण चौधरी ने दिए कुछ ऐसे संकेत

हरियाणा विधानसभा चुनाव की जंग में कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को लेकर सैलाब जारी है। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी शैलजा के BJP में लाने के लिए मना रही थीं। किरण ने इसके सार्वजनिक न करने की बात कह कर हुड्डा पिता पुत्र पर जमकर निशाना साधा। यही नहीं किरण ने 'बापू बेटा' के बहिष्कार करने की बड़ी मांग भी की। हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी कोई नई बात नहीं, लेकिन विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे और उसके बाद कुमारी शैलजा की नाराजगी जगजाहिर है।

पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तो शैलजा को BJP में आने का निमंत्रण तक दे डाला। इसके बाद चर्चाएं चलीं कि किरण चौधरी, जो कांग्रेस में कभी शैलजा के साथ रहकर काम करती थीं, वह शैलजा को मना कर BJP में लाने के कोशिश कर रही हैं।

किरण इसको लेकर BJP के दिग्गज नेता अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ से लगातार संपर्क में थीं। इसके लिए किरण अपनी बेटी का चुनाव प्रचार छोड़ तीन-चार दिन दिल्ली और चंडीगढ़ में डटी रहीं। अब भिवानी पहुंचने पर किरण चौधरी ने सारी बातों का खुलासा, तो नहीं किया लेकिन उन्होंने ये संकेत जरूर दिए कि उन्होंने शैलजा को BJP में लाने की खूब कोशिश की।

बापू बेटों का करें बहिष्कार: किरण चौधरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें