हरियाणा विधानसभा चुनाव की जंग में कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को लेकर सैलाब जारी है। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी शैलजा के BJP में लाने के लिए मना रही थीं। किरण ने इसके सार्वजनिक न करने की बात कह कर हुड्डा पिता पुत्र पर जमकर निशाना साधा। यही नहीं किरण ने 'बापू बेटा' के बहिष्कार करने की बड़ी मांग भी की। हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी कोई नई बात नहीं, लेकिन विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे और उसके बाद कुमारी शैलजा की नाराजगी जगजाहिर है।