Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार (18 सितंबर) को दिल्ली में AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी की। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सात गारंटी की घोषणा की है। इसमें किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और जाति आधारित सर्वेक्षण के वादे शामिल हैं। वादों में 500 रुपये में LPG सिलेंडर, बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों के लिए 6,000 रुपये पेंशन और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करना शामिल है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इन गारंटी की घोषणा की।