Get App

'झारखंड में घुसपैठियों के लिए रातों-रात पक्के कागज बनाए गए', JMM-कांग्रेस सरकार पर बरसे पीएम मोदी

Jharkhand Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है। JMM-कांग्रेस में बाहर से आए घुसपैठियों को यहां का स्थायी निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किए गए हैं। इन घुसपैठियों को उनके लिए रातों-रात पक्के कागज बनाकर दिए गए। आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और जमीन हथिया ली गई

Akhileshअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 3:23 PM
'झारखंड में घुसपैठियों के लिए रातों-रात पक्के कागज बनाए गए', JMM-कांग्रेस सरकार पर बरसे पीएम मोदी
Jharkhand Chunav 2024: पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठियों ने आपसे, आपका रोजगार छीन लिया, आपकी रोटी भी छीन ली

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड के देवघर में बुधवार (13 नवंबर) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि JMM-कांग्रेस सरकार में बाहर से आए घुसपैठियों को झारखंड का स्थायी निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किए गए हैं। इन घुसपैठियों को उनके लिए रातों-रात पक्के कागज बनाकर दिए गए। पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और जमीन हथिया ली गई। इन घुसपैठियों ने आपसे, आपका रोजगार छीन लिया, आपकी रोटी भी छीन ली।

पीएम मोदी ने कहा, "JMM सरकार ने कोर्ट में कह दिया कि झारखंड में कोई घुसपैठ हुई ही नहीं है। यहां स्थानीय निवासियों को पानी तक मिलना मुश्किल हो गया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा-NDA सरकार संथाल की, झारखंड की, 'रोटी-बेटी और माटी' की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी।"

पीएम मोदी ने कहा कि यहां स्थानीय निवासियों को पानी तक मिलना मुश्किल हो गया है। इसलिए इस चुनाव में रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण मुद्दा है। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि बीजेपी-NDA की सरकार संथाल की और झारखंड की रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें