Get App

मध्य प्रदेश चुनाव 2023: 'पंजाब में आतंकवाद का जनक...' इंदौर में लगे कमल नाथ के खिलाफ पोस्टर, कांग्रेस ने BJP पर लगाया आरोप

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यादव ने कहा, "इंदौर-1 विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस पार्टी से निष्कासित बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने मिलकर शहर के बड़ा गणपति इलाके में नगर निगम की टीम से ये पोस्टर लगवाया है।" उन्होंने कहा, "इस इलाके में पुलिस चेकिंग प्वाइंट भी है, लेकिन यहां पोस्टर रात में करीब 3 बजे लगाया गया है।" नेता ने विधानसभा क्षेत्र में अर्धसैनिक बल की तैनाती की भी मांग की

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2023 पर 1:16 PM
मध्य प्रदेश चुनाव 2023: 'पंजाब में आतंकवाद का जनक...' इंदौर में लगे कमल नाथ के खिलाफ पोस्टर, कांग्रेस ने BJP पर लगाया आरोप
मध्य प्रदेश चुनाव 2023: 'पंजाब में आतंकवाद का जनक...' इंदौर में लगे कमल नाथ के खिलाफ पोस्टर

MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर इंदौर में अपनी पार्टी के नेता कमल नाथ (Kamal Nath) के खिलाफ पोस्टर लगाने का आरोप लगाया। मध्य प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने इस घटना के संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद नगर निगम ने पोस्टर हटा दिया।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यादव ने कहा, "इंदौर-1 विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस पार्टी से निष्कासित बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने मिलकर शहर के बड़ा गणपति इलाके में नगर निगम की टीम से ये पोस्टर लगवाया है।"

उन्होंने कहा, "इस इलाके में पुलिस चेकिंग प्वाइंट भी है, लेकिन यहां पोस्टर रात में करीब 3 बजे लगाया गया है।" नेता ने विधानसभा क्षेत्र में अर्धसैनिक बल की तैनाती की भी मांग की।

बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भले ही पोस्टर में जो बताया गया था वो सही था, लेकिन न तो उन्होंने और न ही उनकी पार्टी ने ये पोस्टर लगाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें