Get App

MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय का दावा BJP देगी 'बड़ी जवाबदारी' बोले- केवल विधायक बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहा हूं

MP Election 2023: विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर शहर में आयोजित कार्यक्रम में कहा, "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि (आगामी विधानसभा चुनाव में) भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से बनने वाली है। मैं केवल विधायक बनने नहीं आया हूं। मुझे पार्टी की ओर से कुछ और बड़ी जवाबदारी मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 9:44 PM
MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय का दावा BJP देगी 'बड़ी जवाबदारी' बोले- केवल विधायक बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहा हूं
MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय का दावा पार्टी देगी 'बड़ी जवाबदारी'

MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बुधवार को कहा कि वह मध्यप्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) केवल विधायक बनने के लिए नहीं लड़ रहे हैं। पार्टी उन्हें ‘‘कुछ और बड़ी’’ जवाबदारी देगी। विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर शहर में आयोजित कार्यक्रम में कहा, "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि (आगामी विधानसभा चुनाव में) भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से बनने वाली है। मैं केवल विधायक बनने नहीं आया हूं। मुझे पार्टी की ओर से कुछ और बड़ी जवाबदारी मिलेगी।"

उन्होने कहा, "मुझे जब बड़ी जवाबदारी मिलेगी, तो मैं बड़ा काम भी करूंगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमने विकास किया है और हम आगे भी विकास करेंगे।"

67 साल के विजयवर्गीय ने अपने चुनाव अभियान के तहत एक और कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि राज्य भर में अब तक ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ है, जो फोन पर उनके बताए गए काम न करे।

उन्होंने कहा, "मैं पिछले 10-12 साल से इंदौर के मामलों में कम ही बोलता था, क्योंकि मैं बाहर घूमता रहता था, पर जैसे ही BJP उम्मीदवार के रूप में मेरा नाम घोषित हुआ, तो आधे अधिकारियों की नींद उड़ गई है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें