MP Election 2023: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने गुरुवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा (Free Education) और स्कूली बच्चों को भत्ता देने का वादा किया। आदिवासी बहुल मंडला (Mandla) जिले में एक रैली में बोलते हुए, उन्होंने जाति जनगणना (Caste Census) के वादे को भी दोहराया। प्रियंका ने दावा किया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आदिवासियों को जनसंख्य में उनके हिस्से के अनुरूप नौकरियां नहीं मिल रही हैं।
