Get App

Maharashtra Chunav 2024: बेलापुर में BJP को बदलनी पड़ी रणनीति, गोवा से बुलाने पड़े विधायक, उम्मीदवार के चेहरे पर नहीं कमल के नाम पर प्रचार

Belapur Assembly Seat: पिछले कुछ दिनों से इस बात पर काफी ध्यान दिया जा रहा है कि बीजेपी के प्रचार अभियान में सिर्फ और सिर्फ चुनाव चिन्ह पर ही कैसे फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी के नरेश म्हस्के हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में ठाणे लोकसभा सीट से महायुति के उम्मीदवार थे। म्हस्के को बेलापुर सीट से 12,000 वोटों का अंतर मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 7:35 PM
Maharashtra Chunav 2024: बेलापुर में BJP को बदलनी पड़ी रणनीति, गोवा से बुलाने पड़े विधायक, उम्मीदवार के चेहरे पर नहीं कमल के नाम पर प्रचार
Maharashtra Chunav 2024: बेलापुर में BJP को बदलनी पड़ी रणनीति, गोवा से बुलाने पड़े विधायक

भारतीय जनता पार्टी के लिए सुरक्षित लगने वाली बेलापुर विधानसभा सीट संदीप नाइक की बगावत के बाद से अब चुनौतीपूर्ण हो गई है। इस मुश्किल लड़ाई को भांपते हुए बीजेपी के रणनीतिकारों ने इस निर्वाचन क्षेत्र में गोवा के ज्यादा से ज्यादा विधायकों को तैनात किया है। पार्टी ने अपनी रणनीति बदलते हुए, यहां उम्मीदवार के बजाय पार्टी के चिन्ह 'कमल' के नाम पर वोट मांगना शुरू कर दिया है। 2014 के बाद से यह सीट बीजेपी के लिए मुफीद मानी जा रही है। हालांकि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी का समर्थन नहीं मिलने, वर्तमान विधायक मंदा म्हात्रे को लेकर बने 'नेरेटिव' और कमजोर प्रचार व्यवस्था के चलते आखिरकार पार्टी को अपनी रणनीति अब 'कमल' केंद्रित करने पर मजबूर होना पड़ा।

पिछले कुछ दिनों से इस बात पर काफी ध्यान दिया जा रहा है कि बीजेपी के प्रचार अभियान में सिर्फ और सिर्फ चुनाव चिन्ह पर ही कैसे फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी के नरेश म्हस्के हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में ठाणे लोकसभा सीट से महायुति के उम्मीदवार थे। म्हस्के को बेलापुर सीट से 12,000 वोटों का अंतर मिला।

2014 और 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी-शिवसेना के उम्मीदवार को ज्यादा वोट मिले थे। पांच साल पहले इसी सीट से बीजेपी की मंदा म्हात्रे 43,000 से ज्यादा वोटों से चुनी गई थीं।

वहीं, लोकसभा चुनाव में वोटों का अंतर कम होने और संदीप नाइक की उम्मीदवारी को लेकर यहां शुरू हुई खींचतान को देखते हुए बीजेपी के रणनीतिकारों को इस सीट पर और मेहनत करने की जरूरत महसूस हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें