Get App

Maharashtra Chunav 2024: नतीजों से पहले ही लग गए अजित पवार के 'भावी मुख्यमंत्री' के पोस्टर, महायुति के भीतर CM पद को लेकर खींचतान

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महायुति में अभी तक मुख्यमंत्री पद की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, अब चुनाव नतीजे आने में कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में NCP की ओर से उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के 'भावी मुख्यमंत्री' के पोस्टर लगाए जाने किसी बात का संकेत देते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आने वाले हैं। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाडी (MVA) दोनों ही जीत का दावा कर रहे हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 22, 2024 पर 2:44 PM
Maharashtra Chunav 2024: नतीजों से पहले ही लग गए अजित पवार के 'भावी मुख्यमंत्री' के पोस्टर, महायुति के भीतर CM पद को लेकर खींचतान
Maharashtra Chunav 2024: नतीजों से पहले ही लग गए अजित पवार के 'भावी मुख्यमंत्री' के पोस्टर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे कल 23 नवंबर को सामने आएंगे। शनिवार को ही ये साफ हो जाएगा कि पश्चिमी राज्य की कमान किसके हाथ में जाएगी। इधर नतीजों से पहले ही महायुति और MVA खेमे के भीतर ही ये चर्चा होने लगी है कि आखिरकार मुख्यमंत्री कौन होगा। उधर, नतीजों से पहले ही NCP नेताओं ने अजित पवार के पोस्टर लगा दिए, जिसमें उन्हें 'भावी मुख्यमंत्री' बता दिया गया। हालांकि, कुछ देर बाद ये बोर्ड हटा दिए गए, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज जरूर हो गई है।

यह पोस्टर बैनर पुणे में NCP नेता संतोष नांगरे ने लगाए थे। पुणे के मार्केट यार्ड इलाके में अजित पवार के 'भावी मुख्यमंत्री' का बैनर देखा गया। इस बैनर पर लिखा था, 'विकास का वादा... अजित दादा, भावी मुख्यमंत्री अजितदादा पवार को भारी बहुमत से जीतने पर हार्दिक बधाई।"

इस बैनर की चर्चा राजनीतिक गलियारे में चल रही थी। इसी बीच अब जानकारी सामने आई है कि इस बैनर को हटा दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें