महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे कल 23 नवंबर को सामने आएंगे। शनिवार को ही ये साफ हो जाएगा कि पश्चिमी राज्य की कमान किसके हाथ में जाएगी। इधर नतीजों से पहले ही महायुति और MVA खेमे के भीतर ही ये चर्चा होने लगी है कि आखिरकार मुख्यमंत्री कौन होगा। उधर, नतीजों से पहले ही NCP नेताओं ने अजित पवार के पोस्टर लगा दिए, जिसमें उन्हें 'भावी मुख्यमंत्री' बता दिया गया। हालांकि, कुछ देर बाद ये बोर्ड हटा दिए गए, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज जरूर हो गई है।