महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर पहुंच गया है। 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को इस चुनाव का नतीजा घोषित किया जाएगा। ऐसे में सबकी नजर 23 नवंबर के नतीजे पर है। यह विधानसभा चुनाव महा विकास अघाड़ी बनाम महा युति होने जा रहा है। हालांकि, राज्य में कुछ और पार्टियां भी इस चुनाव में उतरी हैं। कई विधानसभा सीटें, उन पर होने वाले हाई प्रोफाइल मुकबलों के चलते काफी चर्चाओं में हैं, इन्हीं में से एक है मुंबई की माहिम सीट।