महाराष्ट्र की राजनीति बीते पांच साल के दौरान ऐसी घूम गई है कि इस बार विधानसभा चुनाव के पहले CM फेस को लेकर खूब बहस हो रही है। विपक्ष में ये बहस ज्यादा तेज है तो सत्ताधारी गठबंधन में भी CM फेस को लेकर अटकलें और चर्चाएं चलती रहती हैं। ऐसी ही चर्चा उस वक्त भी उठी जब हाल में सत्ताधारी महायुति सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही थी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद थे। कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया कि महायुति का CM फेस कौन होगा? फडणवीस ने इस पर बिना नाम लिए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तो यहां बैठे हैं। उनका इशारा एकनाथ शिंदे की तरफ था।