Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: विधानसभा चुनाव के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने महाराष्ट्र के किसानों को तोहफा देते हुए सोयाबीन खरीद के नियमों में ढील दी है। केंद्र ने एक बयान जारी कर कहा है कि महाराष्ट्र के किसानों को सोयाबीन में नमी होने पर भी एमएसपी (MSP) मिलेगी। इस संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद आदेश जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र ने राज्य के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों के किसानों को खुश करने के लिए 15 प्रतिशत तक नमी वाली सोयाबीन की फसल की खरीद की अनुमति दे दी है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।