महायुति ने बधुवार को महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, NCP प्रमुख अजित पवार ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। देवेंद्र फडणवीस कल, 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बीजेपी की बैठक में फडणवीस को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया। राज्यपाल से मिलने के बाद महायुति के तीनों नेता- देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने मीडिया से भी बात की।