महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। BJP का शीर्ष नेतृत्व बैठक में इस बात पर भी विचार विमर्श कर रहा है कि कैसे अपने सहयोगियों का साधे रखते हुए वह ज्यादा से ज्यादा सीट पर अपने उम्मीदवार उतार सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और CEC के दूसरे सदस्यों के अलावा बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सहित राज्य के कुछ अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए।