Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय समाज पार्टी (RSP) ने सत्तारूढ़ 'महायुति' गठबंधन से अपने संबंध तोड़ लिए हैं। आरएसपी प्रमुख महादेव जानकर ने बुधवार (16 अक्टूबर) को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की घोषणा की। महादेव जानकर मराठवाड़ा क्षेत्र की परभणी लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली 'महायुति' के उम्मीदवार थे। जानकर ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए से हाथ मिलाया था। बता दें कि 'महायुति' में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान चल ही रही है। इसी बीच RSP नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने ऐलान कर दिया कि वह अकेले चुनाव लड़ेंगे।