Get App

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजपरिवार पर राजस्थान ने जताया भरोसा, छह ने ठोंकी थी ताल, सिर्फ एक को मात

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में करीब तीन दशकों से जारी परंपरा इस बार भी कायम रही और बीजेपी को सरकार बनाने का जनमत मिला है। इस बार के चुनावी समय में रजवाड़ों की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस की बात करें दोनों ने राजपरिवार से जुड़े छह सदस्यों से को टिकट दिया था जिसमें कांग्रेस की तरफ से सिर्फ एक शाही सदस्य ने चुनावी ताल ठोंकी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 7:34 PM
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजपरिवार पर राजस्थान ने जताया भरोसा, छह ने ठोंकी थी ताल, सिर्फ एक को मात
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में इस बार सबसे बड़ी जीत बीजेपी की दीया कुमारी ने हासिल की है। अभी वह राजसमंद सीट से सांसद भी हैं।

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में करीब तीन दशकों से जारी परंपरा इस बार भी कायम रही और बीजेपी को सरकार बनाने का जनमत मिला है। इस बार के चुनावी समय में रजवाड़ों की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस की बात करें दोनों ने राजपरिवार से जुड़े छह सदस्यों से को टिकट दिया था जिसमें कांग्रेस की तरफ से सिर्फ एक शाही सदस्य ने चुनावी ताल ठोंकी थी। इन छह सदस्यों में से सिर्फ कांग्रेस के टिकट पर लड़ने वाले शाही सदस्य को मात मिली है और बाकी जीतने वाले पांच सदस्यों में तो दो ऐसे हैं जिनके नाम की चर्चा मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवारों में भी हो रही है।

वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje)- जीत (BJP)

वसुंधरा राजे दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और इस बार भी बीजेपी की जीत के बाद संभावितों की दौड़ में उनका नाम शामिल है। बीजेपी के टिकट पर झालरपाटन सीट से 138831 वोट हासिल कर उन्होंने कांग्रेस के रामलाल को 53193 मतों से मात दी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सिंधिया शाही परिवार से हैं। उनकी माता विजयाराजे सिंधिया जनसंघ की संस्थापक सदस्य थी। उनका विवाह राजस्थान के धौलपुर शाही परिवार के राजा हेमंत सिंह से हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें