Get App

Rajasthan Polls: सचिन पायलट ने टोंक से दाखिल किया नामांकन, सीएम चेहरे पर पहली बार बोले कांग्रेस नेता

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 नवंबर है। रविवार 5 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी। नामांकन प्रपत्रों की जांच 7 नवबंर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवंबर है

Akhileshअपडेटेड Oct 31, 2023 पर 4:51 PM
Rajasthan Polls: सचिन पायलट ने टोंक से दाखिल किया नामांकन, सीएम चेहरे पर पहली बार बोले कांग्रेस नेता
Rajasthan Polls: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट वर्तमान में टोंक से ही विधायक हैं

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को टोंक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पायलट ने भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने टोंक शहर में बड़ा कुआं से पटेल सर्किल तक समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान कई जगह उनका स्वागत किया गया।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा कि उनका सीएम अशोक गहलोत के साथ कोई मतभेद नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि जीत के बाद कांग्रेस विधायक और पार्टी नेतृत्व तय करेगा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

बता दें कि पायलट वर्तमान में टोंक से ही विधायक हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने टोंक सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा अभी नहीं की है। राज्य में नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है।

पायलट ने 2018 के विधानसभा चुनाव में टोंक सीट बीजेपी के यूनुस खान को 54,000 से अधिक मतों से हराकर जीती थी। राज्य में विधानसभा की 200 सीटों के लिए एक साथ 25 नवंबर को मतदान होना है। जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें