ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'यार' वाले बयान पर कटाक्ष किया है। दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि AIMIM, BRS और BJP तीनों पार्टियां एक साथ हैं। जबकि कांग्रेस इन सभी से अकेले लड़ रही है। राहुल ने ओवैसी को पीएम मोदी का 'यार' बताया था। इसे लेकर AIMIM चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को शादी करने की सलाह देते हुए तंज कसा। ओवैसी ने कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं है, लेकिन कोई छेड़ता है तो हम किसी को छोड़ते नहीं हैं।