Get App

Telangana Election 2023: 'BRS तेलंगाना के लोगों की A टीम है, किसी की B टीम नहीं', रामा राव का कांग्रेस पर लटवार

Telangana Election 2023: राव ने दावा किया कि तेलंगाना हर घर में नल से पीने का पानी पहुंचाने वाला देश का एकमात्र राज्य है। उन्होंने अपनी सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला, जिसमें 24 घंटे बिजली आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कल्याण लक्ष्मी योजना और किसानों के लिए 'रायथु बंधु' निवेश सहायता योजना शामिल है

Akhileshअपडेटेड Nov 09, 2023 पर 2:33 PM
Telangana Election 2023: 'BRS तेलंगाना के लोगों की A टीम है, किसी की B टीम नहीं', रामा राव का कांग्रेस पर लटवार
Telangana Election 2023: राव ने दावा किया कि तेलंगाना हर घर में नल से पीने का पानी पहुंचाने वाला देश का एकमात्र राज्य है

Telangana Election 2023: भारत राष्ट्र समिति (BRS) के वरिष्ठ नेता के. टी. रामा राव (KTR) ने कहा कि उनकी पार्टी किसी की B टीम नहीं बल्कि तेलंगाना के लोगों की A टीम है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरोप लगाया था कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ BRS भारतीय जनता पार्टी (BJP) की B टीम है। कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कि KTR ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनावों तक में BJP के साथ गठबंधन नहीं किया।

रामा राव ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "बीआरएस, तेलंगाना के लोगों की A टीम है और किसी की B टीम नहीं है।" राज्य सरकार में कथित भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दलों के आरोपों पर बीआरएस नेता ने सवाल किया कि केंद्र को कार्रवाई करने से किसने रोका है।

हैदराबाद में एक बैठक में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए रामा राव ने दावा किया कि स्थिर सरकार और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का सक्षम नेतृत्व ही कंपनियों के केरल, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र से तेलंगाना का रुख करने का कारण है।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता होने पर औद्योगिक क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। रामा राव ने यह भी कहा कि बीआरएस सरकार ने ऋण जुटाया और ऊर्जा, सिंचाई एवं स्वास्थ्य जैसे उत्पादक क्षेत्रों में निवेश किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें