Get App

Assembly Elections 2023: तेलंगाना में वोटिंग से पहले मिला नोटों का जखीरा, पाचों चुनावी राज्यों में अब तक 1765 करोड़ से अधिक जब्त

Assembly Elections 2023: चुनाव आयोग ने बताया कि पांच चुनावी राज्यों में 1,760 करोड़ रुपये से अधिक की मुफ्त चीजें, ड्रग्स, नकदी, शराब और कीमती सामान जब्त की जा चुकी हैं। आयोग ने दावा किया कि यह सभी चीजें मतदाताओं को लुभाने के लिए थीं। आयोग ने बताया कि 9 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से अब तक की गई जब्ती इन राज्यों में 2018 में पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान की गई जब्ती से 7 गुना (239.15 करोड़ रुपये) से अधिक है।

Akhileshअपडेटेड Nov 24, 2023 पर 4:56 PM
Assembly Elections 2023: तेलंगाना में वोटिंग से पहले मिला नोटों का जखीरा, पाचों चुनावी राज्यों में अब तक 1765 करोड़ से अधिक जब्त
Telangana Elections 2023: चुनाव प्रचार के दौरान गाचीबोवली पुलिस ने एक कार से 5 करोड़ रुपये का बेहिसाब कैश बरामद किया

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने पांच करोड़ रुपये की राशि को जब्त किया है। पुलिस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इतनी बड़ी मात्रा में राशि का लेनदेन करने पर यह कार्रवाई की है। चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को गाचीबोवली पुलिस ने एक कार से पांच करोड़ रुपये का बेहिसाब कैश बरामद किया। जब कार चालकों से इस कैश के बारे में पूछा गया, तो वे इसका कोई हिसाब नहीं दे पाए। पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई के लिए नकदी को आईटी विभाग को सौंप दिया।

इससे पहले 18 नवंबर को तेलंगाना और केंद्रीय एजेंसियों ने विधानसभा चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद से तेलंगाना में 603 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की नकदी, सोना, शराब, नशीले पदार्थ एवं मुफ्त उपहार जब्त किए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 214 करोड़ रुपये की नकद राशि, कुल 179 करोड़ रुपये मूल्य का सोना एवं अन्य कीमती धातुएं, 96 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की शराब, 34 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ और 78 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अन्य वस्तुएं/मुफ्त वस्तुएं जब्त की गईं।

अधिकारी ने बताया कि (9 अक्टूबर को) आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कार्यक्रम जारी होने के बाद से हेल्पलाइन पर 1,987 फोन कॉल प्राप्त हुईं। उन्होंने बताया कि जहां तक राष्ट्रीय शिकायत निवारण सेवा में दर्ज शिकायतों की बात है तो कुल 20,670 शिकायतें प्राप्त हुईं और इनमें से 20,301 का समाधान कर दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें