Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने पांच करोड़ रुपये की राशि को जब्त किया है। पुलिस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इतनी बड़ी मात्रा में राशि का लेनदेन करने पर यह कार्रवाई की है। चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को गाचीबोवली पुलिस ने एक कार से पांच करोड़ रुपये का बेहिसाब कैश बरामद किया। जब कार चालकों से इस कैश के बारे में पूछा गया, तो वे इसका कोई हिसाब नहीं दे पाए। पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई के लिए नकदी को आईटी विभाग को सौंप दिया।