वालमार्ट (Walmart) के मालिकाना हक वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) के 25 हजार कर्मियों पर पैसों की भारी बारिश होने वाली है। इसका फायदा सिर्फ मौजूदा कर्मियों को ही नहीं बल्कि पहले के एंप्लॉयीज को भी मिलेगा। पिछले हफ्ते फ्लिपकार्ट ने करीब 70 करोड़ डॉलर (5794.87 करोड़ रुपये) की नगदी (One-Time Discretionary Cash Payout) देने का ऐलान किया था। हालांकि कंपनी के जिन कर्मियों के पास एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस है, उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के टॉप 20 कर्मियों, सबसे अधिक सीनियर और अर्ली स्टॉफर्स को 70 करोड़ डॉलर में से 20 करोड़ डॉलर मिलेंगे। इसका फायदा फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और फोनपे के मौजूदा और पूर्व कर्मियों को मिलेगा।