Get App

Adani Group News: Adani Ports का बड़ा प्लान, 22 अप्रैल की बैठक में इस प्रस्ताव पर होगी चर्चा

Adani Group News: हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप पर मार्केट मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। ग्रुप ने इन सभी आरोपों से इनकार किया लेकिन शेयरों को तगड़ा झटका लगा। शेयर और बॉन्ड्स में पिछले एक महीने में कुछ रिकवरी हुई है लेकिन अभी तक हिंडनबर्ग के झटके से कंपनियां पूरी तरह उबर नहीं सकी हैं। निवेशकों के भरोसे को बढ़ाने के लिए Adani Ports ने बड़ा प्लान तैयार किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 20, 2023 पर 8:45 AM
Adani Group News: Adani Ports का बड़ा प्लान, 22 अप्रैल की बैठक में इस प्रस्ताव पर होगी चर्चा
निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए Adani Group की कंपनियां हर संभव फैसले ले रही हैं। इसी के तहत Adani Ports पहली बार कुछ डेट सिक्योरिटीज को बायबैक करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। यह बायबैक इसी वित्त वर्ष में होगा।

Adani Group News: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) अपनी डेट सिक्योरिटीज को बायबैक कर सकती है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल को होने वाली बैठक में कंपनी अपने डेट सिक्योरिटीज के कुछ हिस्से को वापस लेने पर विचार कर सकती है। अदाणी पोर्ट्स इस प्रकार का कदम पहली बार उठाएगी। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक यह बायबैक बाजार की परिस्थितियों के मुताबिक इसी वित्त वर्ष 2023-24 में या तो भारतीय रुपये में होगा या अमेरिकी डॉलर में।

Adani Ports क्यों बना रही इसकी योजना

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के झटके के बाद से अदाणी ग्रुप अभी पूरी तरह उबर नहीं पाया है। ऐसे में इसकी कंपनियां निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए हर संभव फैसले ले रही हैं। इसी के तहत अदाणी पोर्ट्स पहली बार कुछ डेट सिक्योरिटीज को बायबैक करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। यह बायबैक इसी वित्त वर्ष में होगा।

Adani Group का कर्ज 21% बढ़ा, ग्लोबल बैंकों से लिया लोन, 4 चार्ट में समझें ग्रुप की पूरी वित्तीय सेहत

GQG Partners से जुटा चुका है भारी निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें