Adani Group News: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) अपनी डेट सिक्योरिटीज को बायबैक कर सकती है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल को होने वाली बैठक में कंपनी अपने डेट सिक्योरिटीज के कुछ हिस्से को वापस लेने पर विचार कर सकती है। अदाणी पोर्ट्स इस प्रकार का कदम पहली बार उठाएगी। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक यह बायबैक बाजार की परिस्थितियों के मुताबिक इसी वित्त वर्ष 2023-24 में या तो भारतीय रुपये में होगा या अमेरिकी डॉलर में।
