Adani Group News: अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियां फंड जुटाने की योजना बना रही हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमूबर्ग को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ये कंपनियां अधिकतम 500 करोड़ डॉलर (41075 करोड़ रुपये) तक जुटा सकती हैं। जानकारी के मुताबिक अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 300 करोड़ से 500 करोड़ डॉलर जुटा सकती हैं। इन कंपनियों के बोर्ड इस मामले में शनिवार को बैठक में फैसला लेंगे। बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बैठकों में शेयरों या अन्य सिक्योरिटीज की बिक्री के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है।