Adani Group News: अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों को कॉरपोरेट लेवल पर तगड़ा झटका लगा है। दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए ग्रीन एनर्जी पर शिफ्ट होने के लिए जोर दिया जा रहा है और अदाणी ग्रुप इस मामले में भारत में सबसे आगे रहने की कोशिश में है। हालांकि इसकी तीन कंपनियों को अब इस लक्ष्य को हासिल करने में यूएन की मदद नहीं मिल पाएगी। अप्रैल के आखिरी दिनों में अदाणी ग्रीन (Adani Green), अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone) को 'कंपनीज टेकिंग एक्शन' सूची से बाहर निकाल दिया गया।
