Get App

Hindenburg की रिपोर्ट पर Adani Group का पलटवार, विस्तार से जवाब देकर आरोपों को बताया बोगस

अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों ने अमेरिकी शॉर्ट सेलर Hindenburg की रिपोर्ट पर शुक्रवार को विस्तार से जवाब दिया है। इसमें दिग्गज कारोबार गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों ने इस रिपोर्ट को बोगस कहा है यानी कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। यह जानकारी अडानी एग्जेक्यूटिव्स के कांफ्रेंस कॉल में हिस्सा लेने वाले बॉन्डहोल्डर्स ने दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 27, 2023 पर 2:35 PM
Hindenburg की रिपोर्ट पर Adani Group का पलटवार, विस्तार से जवाब देकर आरोपों को बताया बोगस
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के कुछ मुद्दों को लेकर अडानी ग्रुप ने कॉल पर जवाब दिया है। इसमें “Myths of Short Seller” के रूप में 18 पेज का एक प्रेजेंटेशन पेश किया गया।

अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों ने अमेरिकी शॉर्ट सेलर Hindenburg की रिपोर्ट पर शुक्रवार को विस्तार से जवाब दिया है। इसमें दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों ने इस रिपोर्ट को बोगस कहा है यानी कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। यह जानकारी अडानी एग्जेक्यूटिव्स के कांफ्रेंस कॉल में हिस्सा लेने वाले बॉन्डहोल्डर्स ने दी है। अडानी ग्रुप ने अमेरिकी निवेशक हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को लेकर बॉन्डहोल्डर्स के साथ एक कॉल कांफ्रेंसिंग की थी। इस इंवेस्टर कॉल को बार्सलेज, ड्यूश बैंक एजी, मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप और स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने आयोजित किया था। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप की कंपनियों पर मार्केट मैनिपुलेशन और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है।

“Myths of Short Seller” में जवाब दिया Adani Group ने

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के कुछ मुद्दों को लेकर अडानी ग्रुप ने कॉल पर जवाब दिया है। इसमें “Myths of Short Seller” के रूप में 18 पेज का एक प्रेजेंटेशन पेश किया गया। अडानी ग्रुप का कहना है कि इस मामले में वह जवाब के रूप में शुक्रवार को 100 पेज का एक डोजियर जारी करेगा। अडानी ग्रुप ने निवेशकों से कहा कि अकाउंटिंग फ्रॉड सिर्फ तथ्यों को नजरअंदाज करने के चलते दिख रहा है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस प्रेजेंटेशन में जानकारी दी गई कि अडानी ग्रुप की नौ में से आठ कंपनियों की ऑडिटिंग छह बड़े ऑडिटर्स ने की है। इस मामले में कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है लेकिन हिंडनबर्ग ने कॉल शुरू होते समय ट्वीट किया कि अडानी ग्रुप ने किसी भी मुद्दे पर जवाब नहीं दिया, जिसे उन्होंने उठाया है।

Hindenburg के पीछे कौन है जिसने Adani की कंपनियों को किया शॉर्ट, समझें इसके काम करने के तरीके के

कानूनी कार्रवाई की तैयारी में Adani Group

सब समाचार

+ और भी पढ़ें