अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों ने अमेरिकी शॉर्ट सेलर Hindenburg की रिपोर्ट पर शुक्रवार को विस्तार से जवाब दिया है। इसमें दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों ने इस रिपोर्ट को बोगस कहा है यानी कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। यह जानकारी अडानी एग्जेक्यूटिव्स के कांफ्रेंस कॉल में हिस्सा लेने वाले बॉन्डहोल्डर्स ने दी है। अडानी ग्रुप ने अमेरिकी निवेशक हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को लेकर बॉन्डहोल्डर्स के साथ एक कॉल कांफ्रेंसिंग की थी। इस इंवेस्टर कॉल को बार्सलेज, ड्यूश बैंक एजी, मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप और स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने आयोजित किया था। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप की कंपनियों पर मार्केट मैनिपुलेशन और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है।
