अडानी ग्रुप (Adani Group) की रियल्टी कंपनी अडानी रियल्टी (Adani Realty) में मुंबई की डीबी रियल्टी (DB Realty) का विलय हो सकता है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद डीबी रियल्टी के शेयरों में खरीदारी बढ़ी और बीएसई पर 90.12 रुपये के भाव पर अपर सर्किट लग गया। अडानी रियल्टी अडानी ग्रुप की लग्जरी रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी इकाई है। अडानी रियल्टी में विलय की यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ डीबी रियल्टी की बातचीत आगे नहीं बढ़ी।