Get App

Adani Realty में विलय के खुलासे पर DB Realty में अपर सर्किट, अडानी की एक और कंपनी की बैकडोर से लिस्टिंग की तैयारी

अडानी ग्रुप (Adani Group) की रियल्टी कंपनी में मुंबई की डीबी रियल्टी (DB Realty) का विलय हो सकता है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद डीबी रियल्टी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2022 पर 1:11 PM
Adani Realty में विलय के खुलासे पर DB Realty में अपर सर्किट, अडानी की एक और कंपनी की बैकडोर से लिस्टिंग की तैयारी
डीबी रियल्टी के विलय के बाद अडानी रियल्टी की मार्केट में लिस्टिंग हो सकती है। (File Photo)

अडानी ग्रुप (Adani Group) की रियल्टी कंपनी अडानी रियल्टी (Adani Realty) में मुंबई की डीबी रियल्टी (DB Realty) का विलय हो सकता है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद डीबी रियल्टी के शेयरों में खरीदारी बढ़ी और बीएसई पर 90.12 रुपये के भाव पर अपर सर्किट लग गया। अडानी रियल्टी अडानी ग्रुप की लग्जरी रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी इकाई है। अडानी रियल्टी में विलय की यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ डीबी रियल्टी की बातचीत आगे नहीं बढ़ी।

अडानी रियल्टी में विलय पर क्यों हो रही बातचीत

विलय की यह जानकारी द हिंदू बिजनेस लाइन के बिजनेस डेली की रिपोर्ट से सामने आई है। मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक डीबी रियल्टी को कई प्रोजेक्ट्स के लिए बड़ी मात्रा में फंड की जरूरत है। इसके चलते वह एक साझीदार की तलाश में है और इसके लिए उसे अडानी रियल्टी बेहतर लग रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें