भारतीय स्टेनलेस स्टील कंपनियों को चीन से सस्ते माल के भारी आयात का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसके चलते पिछले साल जुलाई-सितंबर के बीच गुजरात में करीब 30 से 35 प्रतिशत मझोले और छोटे बिजनेस बंद हो गए। इंडियन स्टेनलेस स्टील डेवलपमेंट एसोसिएशन (ISSDA) के प्रेसिडेंट, राजमणि कृष्णमूर्ति ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। स्टेनलेस स्टीक के मामले में देश की करीब 80 फीसदी एमएसएमई (MSMEs) गुजरात में हैं। कई अन्य MSME ने कारोबार में बने रहने के लिए अपनी उत्पादन क्षमताओं में कटौती की है।
