Get App

Vedanta Resources के रिजर्व से पैसे निकालने की तैयारी, कर्ज का बोझ कम करने के लिए ये है मेगाप्लान

दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) के कर्जों को लेकर क्रेडिट मार्केट में लांग टर्म चिंता दिख रही है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 07, 2022 पर 10:56 AM
Vedanta Resources के रिजर्व से पैसे निकालने की तैयारी, कर्ज का बोझ कम करने के लिए ये है मेगाप्लान
कंपनी ने योजना तैयार की है कि वह अपने रिजर्व से पैसे निकालेगी और इसे बैलेंस शीट में डालेगी। माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल डिविडेंड के तौर पर किया जा सकता है।

दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) के कर्जों को लेकर क्रेडिट मार्केट में लांग टर्म चिंता दिख रही है। हालांति अनिल अग्रवाल की इस कंपनी ने एक योजना तैयार की है जिससे कंपनी में कैश फ्लो बढ़ेगा और बॉन्ड बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस योजना पर वेदांता की भारतीय इकाई अगले हफ्ते शेयरधारकों की मंजूरी लेने की कोशिश करेगी। जानकारी के मुताबिक कंपनी के शेयरधारक 11 अक्टूबर को योजना मतदान करेंगे।

क्या है कंपनी की योजना

कंपनी ने योजना तैयार की है कि वह अपने रिजर्व से पैसे निकालेगी और इसे बैलेंस शीट में डालेगी। माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल डिविडेंड के तौर पर किया जा सकता है। वेदांता की भारतीय इकाई से मिला डिविडेंड इसकी लंदन की मूल कंपनी के लिए कर्ज चुकाने के लिए अहम स्रोत बन चुका है। वेदांता रिसोर्सेज को डिविडेंड मिलता है तो यह अगले साल 2023 में ड्यू 90 करोड़ डॉलर के नोट्स के कुछ हिस्से के लिए टेंडर ऑफर निकाल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें