दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) के कर्जों को लेकर क्रेडिट मार्केट में लांग टर्म चिंता दिख रही है। हालांति अनिल अग्रवाल की इस कंपनी ने एक योजना तैयार की है जिससे कंपनी में कैश फ्लो बढ़ेगा और बॉन्ड बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस योजना पर वेदांता की भारतीय इकाई अगले हफ्ते शेयरधारकों की मंजूरी लेने की कोशिश करेगी। जानकारी के मुताबिक कंपनी के शेयरधारक 11 अक्टूबर को योजना मतदान करेंगे।